प्रभारी निरीक्षक सहसवान बने हिंदू मुस्लिम एकता केमिसाल।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रभारी निरीक्षक सहसवान बने हिंदू मुस्लिम एकता केमिसाल।

Friday, November 29, 2024 | November 29, 2024 Last Updated 2024-11-29T10:22:50Z
    Share
प्रभारी निरीक्षक सहसवान बने हिंदू मुस्लिम एकता केमिसाल। 
सहसवान आज सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक सहसवान ने बड़ी मिसाल कायम की है उन्होंने मुस्लिम एवं हिंदू समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि सहसवान नगर में जिस तरह हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा हमेशा कायम रहा है

 उसी की मिसाल सहसवान कायम करने की अपील कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा की गई जिसका सम्मान मुस्लिम समुदाय के समस्त लोगों ने किया नगर के लोगों ने कहा कि सहसवान कोतवाल बहुत ही लोकप्रिय है

वह दोनों पक्षों का सुनने का कार्य करते है कोतवाली में कोई भी पीड़ित आता है तो दोनों पक्षों को बुलाकर प्रभारी निरीक्षक बात सुनते हैं उसका निस्तारण करते हैं जिससे सहसवान की जनता ऐसे कोतवाल की मिसाल देते नजर आ रहे हैं

आज जुम्मे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास पुलिस को प्रभारी निरीक्षक ने सहसवान तहसील के समस्त ग्रामों एवं नगर में पुलिस मुस्तैद रखा एवं स्वयं प्रत्येक स्थान पर पहुंचकर सकुशल नवाज अदा कराई गई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close