बीच बाजार जन सेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या
,,गोलियां चलने के उपरांत मची बाजार में भगदड़,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
अपना जन सेवा केंद्र बंद करके घर लौट रहे एक युवक को बरेली शाहजहांपुर रोड पर रजऊ परसपुर बाजार में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार का हत्या कर दी ,सरेआम हुई इस वारदात से पूरे बाजार में भगदड़ मच गई घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया ,
लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर पुलिस ने काफी लोगों से पूछताछ की ,लेकिन के कारण किसी ने भी हमलावरों को पहचानने की बात नहीं स्वीकारी। देर रात युवक की पत्नी की ओर से गांव के ही तीन लोगों समेत चार के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर में दिए गए नाम के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
ग्राम रजऊ परसपुर तहसील फरीदपुर जिला बरेली के रहने वाले 28 वर्षीय नन्हे बाबू चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर अपना जन सेवा केंद्र चलाते थे कि बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे नन्हे जन सेवा केंद्र बंद कर अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह रजऊ परसपुर बाजार में पहुंचे पहले से ही घात लगाए हुए
बैठे हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी गोली लगते ही नन्हे जमीन पर गिर गए बाजार में इस दौरान अच्छी खासी भी उपस्थित थी गोली चलने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई सूचना मिलने पर पर जिन्होंने पृथ्वी चांदपुर पुलिस को सूचना दी सूचना के उपरांत बिक्री चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नन्हे को पहले प्रेम नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें भोजीपुरा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसकी मृत्यु घोषित कर दिया।
कुछ भी देर के बाद मौके पर बारिश पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकार हाईवे नितिन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूछताछ की लेकिन वारदात के दौरान मौजूद लोगों ने हमलावरों को पहचानने से इनकार कर दिया। मृतक की पत्नी अंकिता ने देर रात थाना विथरी चैनपुर में तहरीर दी ।इसमें गांव के ही भूरे, राजवीर, चंचल और फरीदपुर के ग्राम केसरपुर निवासी पुत्तू पर नन्हे की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उक्त लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
1 साल पहले प्लाट को लेकर इन लोगों में विवाद हुआ था। नन्हे और भूरा यादव के बीच एक साल पहले एक प्लांट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने चार महीने पहले भी नन्हे बाबू के खिलाफ पूरा यादव के भाई पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस ने नन्हे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था ।2 महीने पहले ही नन्हे जमानत से छूटकर जेल से बाहर आया था।
मृतक के परिजनो में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की अशंका जताई है। सब को मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
नितिन कुमार
क्षेत्राधिकार हाईवे
बरेली के प्रेम नगर अस्पताल में नहीं किया गया भर्ती वहां से भोजीपुरा पहुंचने से पहले ही नन्हे ने तोड़ दिया था दम।