ट्रांसपोर्टर ने अपने गुरुगों के साथ मिलकर बिल्डर की कोठी पर किया हमला।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ट्रांसपोर्टर ने अपने गुरुगों के साथ मिलकर बिल्डर की कोठी पर किया हमला।

Wednesday, November 27, 2024 | November 27, 2024 Last Updated 2024-11-28T06:51:37Z
    Share
ट्रांसपोर्टर ने अपने गुरुगों के साथ मिलकर बिल्डर की कोठी पर किया हमला।
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा इलाका,,

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
भोजीपुरा क्षेत्र में धनराज बिल्डर की कोठी पर मंगलवार की देर रात एक ट्रांसपोर्टर और उसके गुरुगो ने अपने हथियारों और लाठी डंडो से हमला बोल दिया। हथौड़े से दरवाजे को तोड़ दिया गया और हवाई फायरिंग भी की गई। इस बाबत थाना भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी गई लेकिन भोजीपुरा पुलिस पहले मामले को ठरकाती रही,

तो बरिष्ट पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को इस बाबत जानकारी दी गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने में फोन किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना भोजीपुरा पुलिस ने बिल्डर की पत्नी की तहरीर के आधार पर पांच नामजद लोगों के समेत ६ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मॉर्गन विलेज कॉलोनी के निवासी होंडा पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका प्रवीण होंडा पत्नी राकेश शर्मा ने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से 5 करोड रुपए को लेकर विवाद चल रहा है इसका मुकदमा भी पंजीकृत है आरोपियों को डर है कि वह मुकदमा कोर्ट से हार जाएंगे इसी वजह से भोजीपुरा की उर्मिला कॉटेज कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल, प्रीतम यादव, चंद्रभान, प्रीतम यादव के साले और भागीरथ ,समेत एक अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात करीब 10:00 बजे उनके घर पर हमला बोल दिया।

इंस्टाग्राम आरोपियों ने हथौड़े से उनके गेट को भी थोड़ा और फायरिंग की राकेश शर्मा के मुताबिक उनके ड्राइवर ने बताया कि हमलावरों ने देर शाम से ही हमले की योजना बना ली थी कई बार सड़क पर गिरने की कोशिश भी की गई कमरे में भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं इस हमले के बाद से शर्मा परिवार पूरी तरह से दहशत में है उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गवार भी लगाई है। 
वीरता की शरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा 

नितिन कुमार 
क्षेत्राधिकार हाईवे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close