कछला घाट में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कछला घाट में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी

Friday, November 15, 2024 | November 15, 2024 Last Updated 2024-11-15T11:38:10Z
    Share
कछला घाट में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी
बदायूं :  कछला गंगा घाट  में शुक्रवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मध्य रात्रि के बाद स्नान शुरू हुआ तो गंगा घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। स्नान के दौरान कोई हादसा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग की गई है।
 पुलिस-पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं, जो नाव से नजर रख रहे हैं। गोताखोंरों को भी गंगाघाट पर कुछ-कुछ दूरी पर तैनात किया गया है। कछला मेले में मीना बाजार, बर्तन, लकड़ी के खिलौने व सामान आदि का बाजार लगा है। स्नान पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी की। बच्चों ने झूलों व खेल-तमाशों का आनंद उठाया।,श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य घाट तक गंगा की बहती धार पहुंचेगी या नहीं इसको लेकर काफी ज्यादा असमंजस था। नेशनल 24 लाइव ने इस ओर प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया। डीएम निधि श्रीवास्तव ने नरौरा, बिजनौर और हरिद्वार के लिए गंगा स्नान को लेकर 18,000 क्यूसेक पानी कछला में बनाए

 रखने के लिए पत्राचार किया था। इसके साथ ही पूर्व में बंद हुई बहती धार को दोबारा शुरू कराने का प्रयास किया। यह प्रयास सफल भी रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में खूब पानी आ गया। इसमें श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close