बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को आपात बैठक कर तीन पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता के चलते पद मुक्त कर संगठन की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
भाकियू चढूनी के तीन पदाधिकारी काफ़ी समय से संगठन के विपरीत कार्य कर अनुशासनहीनता कर रहे थे। संगठन द्वारा लिए गए निर्णय का पालन नहीं कर रहे थे साथ ही अन्य संगठनों से नज़दीकी बढ़ा रहे थे।
तमाम चेतावनी के बावजूद कार्यशैली में परिवर्तन न होने पर जिलाध्यक्ष सतीश साहू द्वारा आपात बैठक बुलाई गई जिसमें ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर, ज़िला प्रवक्ता कृष्ण अवतार शाक्य, ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, ज़िला महासचिव सुरेश चंद्र गुप्ता, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव आदि नें अपने सुझाव दिए जिस पर कार्यवाही करते हुए
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने खैरी निवासी बब्बू खां को जिला संगठन मंत्री के पद से व खिरिया रहलू निवासी अजब सिंह राजपूत को जिला प्रभारी पद से व कुंवरगांव निवासी इरफ़ान अहमद को नगर अध्यक्ष कुंवरगांव के पद से मुक्त करते हुए संगठन की प्राथमिक सदस्यता से भी 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा जो पदाधिकारियों को आज पद मुक्त किया गया है यदि अब वे कहीं भी संगठन का नाम बैनर व पैड का प्रयोग करते हैं उसके लिए जो भी कानूनी कार्यवाही होती है उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर ने कहा संगठन में अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे छोटा पदाधिकारी हो या बड़ा पदाधिकारी सभी पर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ़ रज़ा ने कहा जनपद में असली किसान हितैषी संगठन एक मात्र भाकियू चढूनी है जो बिना भेदभाव के बिना किसी लालच के किसान हित व जनहित के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाकर समाधान करा रहा है।