स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से, फर्जी तरीके से नगर बगरैन में संचालित है लैब और डॉक्टरों की दुकाने,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से, फर्जी तरीके से नगर बगरैन में संचालित है लैब और डॉक्टरों की दुकाने,

Friday, November 29, 2024 | November 29, 2024 Last Updated 2024-11-29T12:14:52Z
    Share
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से, फर्जी तरीके से नगर बगरैन में संचालित है लैब और डॉक्टरों की दुकाने,

बदायूं : वजीरगंज क्षेत्र के बगरैन मे शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी स्वास्थ विभाग फर्जी अस्तपताल और झोला छाप डॉक्टरों और लैब बालों पर अंकुश लगाने में नाकाम सावित हो रहा है जिसके बगरैन में फर्जी अस्पताल घड़ल्ले से चल रहे है और झोला छाप डाक्टरों और लैब बाले आपस मे मिल कर जनता को लूट रहे है और बगरैन मे समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भी है .

कई बार ग्रामीणों द्वारा सिफायत भी की गयी तब भी कोई कार्यवाही नही हुई है और अस्पताल वाले झोला छाप डॉक्टरऔर लैब वाले कहते हैं कि हमारी तो हर जगह सेटिंग है सेटिंग द्वारा ही हमअपनी दुकान औरअस्पताल चला रहे हैं
प्रखंड क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की भरमार है। यहां ऐसे कई क्लिनिक चल रहे हैं जिनकी स्वास्थ्य विभाग लगातार अनदेखी कर रहा है।

इस तरह के क्लिनिकों के न तो लाइसेंस हैं और न ही कथित डॉक्टर कहलानेवालों के पास कोई डिग्री। बावजूद गांव के मरीजों को बुड़बक बनाकर खुद आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। मरीजों की जान की परवाह किए बगैर इलाज के नाम पर ग्रामीणों से रुपए ऐंठ लेते हैं।

बाजारों व चौक चौराहों पर झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं। उनकी दुकानों पर लगे बोर्ड में इस तरह लिखा जाता है जैसे ये लोग तमाम तरह की बीमारियों को पलभर में ठीक कर दें। लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए तमाम तरह की डिग्रियों का जिक्र भी होता है। लेकिन सोचनेवाली बात यह है

कि स्वास्थ्य विभाग के लोग सबकुछ जानते हुए भी कुछ नहीं करते। इनके क्लिनिकों के नाम भी बड़े शहरों की क्लिनिकों की तर्ज पर रहते हैं। इससे लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं। मरीज अच्छा डॉक्टर समझकर इलाज करवाते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं रहता है कि उनका इलाज भगवान भरोसे किया जा रहा है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close