बदायूं के सीनियर एडवोकेट सैयद रोशन यासीन नकवी ने दिलाया बेगुनाहों को इंसाफ, डकैती के आरोप से कराया बरी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं के सीनियर एडवोकेट सैयद रोशन यासीन नकवी ने दिलाया बेगुनाहों को इंसाफ, डकैती के आरोप से कराया बरी

Friday, November 29, 2024 | November 29, 2024 Last Updated 2024-11-30T07:19:55Z
    Share
बदायूं के सीनियर एडवोकेट सैयद रोशन यासीन नकवी ने दिलाया बेगुनाहों को इंसाफ, डकैती के आरोप से कराया बरी
बदायूं । न्याय की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके बदायूं के वरिष्ठ अधिवक्ता (सीनियर एडवोकेट) सैयद रोशन यासीन नकवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी बेहतरीन कानूनी समझ, शानदार दलीलों और प्रभावशाली बहस के दम पर उन्होंने एक और बेगुनाहों को न्याय दिलाकर साबित कर दिया कि वह गरीबों और बेसहारा लोगों के सच्चे हमदर्द हैं।

यह मामला सहसवान तहसील के ग्राम वाजिदपुर से जुड़ा हुआ है, जहां के पूर्व प्रधान और उनके भाइयों फहीम, तौसीफ और मुन्ने पर डकैती की गंभीर धारा 395 के तहत मुकदमा चल रहा था। इस मुकदमे में उन्हें डकैती के संगीन आरोपों का सामना करना पड़ रहा था।
अदालत में यह मुकदमा काफी समय से चल रहा था, लेकिन एडवोकेट सैयद रोशन यासीन नकवी ने अपने कानूनी अनुभव, मजबूत तर्कों और गहरी समझ का इस्तेमाल करते हुए पूरी ताकत से इस मामले की पैरवी की। उन्होंने अदालत के सामने ऐसे ठोस सबूत और तर्क प्रस्तुत किए, जिससे यह सिद्ध हो गया कि आरोपित बेगुनाह हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और आधारहीन हैं।

सैयद रौशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू ने प्रभावशाली बहस और तर्कों के सामने अभियोजन पक्ष के दावे टिक नहीं पाए। उनकी कड़ी मेहनत और सूझबूझ का नतीजा यह रहा कि अदालत ने ग्राम वाजिदपुर के पूर्व प्रधान और उनके भाइयों को सम्मानपूर्वक ब-इज्ज़त बरी कर दिया।

इस केस में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद सैयद रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू ने ज़िले भर में प्रशंसा हो रही है। स्थानीय जनता, अधिवक्ता समुदाय और समाज के विभिन्न वर्गों ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना की है। लोग उन्हें गरीबों और पीड़ितों के लिए न्याय का मसीहा कह रहे हैं, जो हमेशा उनके हक के लिए खड़े रहते हैं।

कानूनी पेशे में उनकी छवि एक न्यायप्रिय, ईमानदार और मेहनती अधिवक्ता की है, जो न केवल अपने मुवक्किलों के लिए बल्कि समाज के हर तबके के लिए न्याय सुनिश्चित करने में विश्वास रखते हैं। उनके समर्थक कहते हैं कि एडवोकेट सैयद यासीन रौशन नकवी हर उस व्यक्ति के लिए एक उम्मीद की किरण हैं, जो अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

उनकी इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सच की लड़ाई भले ही मुश्किल हो, लेकिन एक सक्षम और ईमानदार वकील के नेतृत्व में अंततः जीत सच की ही होती है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close