एरीज एग्रो लिमिटेड मुम्बई का स्थापना दिवस विकलांग आश्रम वजीरगंज में केक काटकर मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एरीज एग्रो लिमिटेड मुम्बई का स्थापना दिवस विकलांग आश्रम वजीरगंज में केक काटकर मनाया गया

Wednesday, November 27, 2024 | November 27, 2024 Last Updated 2024-11-28T02:06:42Z
    Share
एरीज एग्रो लिमिटेड मुम्बई का स्थापना दिवस विकलांग आश्रम वजीरगंज में केक काटकर मनाया गया
एरीज कंपनी का 55 वाँ स्थापना दिवस अन्नदानम कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग एवं विकलांग आश्रम वजीरगंज में मनाया गया। एरीज एग्रो लिमिटेड मुम्बई की स्थापना दिवस पर आश्रम में बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया।

 इस कार्यक्रम में कम्पनी के जिला बदायूं अधिकृत विक्रेता गुरु कृपा वीज भंडार जोगीपुरा बदायूं द्वारा मातृ शक्ति एवं बच्चों को शाल ओडाकर सम्मानित किया गया। हम आपको बता दें कि विकलांग आश्रम वजीरगंज के बच्चों ने भोजन ग्रहण कर के केक काटा।
 विकलांग आश्रम वजीरगंज के संस्थापक एवं अध्यक्ष उनीश पाल सिंह यादव ने बताया कि आश्रम में बड़े ही दूर-दूर से लोग बच्चों के साथ जन्मदिन के साथ साथ त्यौहार भी मनाने आश्रम आते हैं।

कार्यक्रम में कम्पनी के रोजनल मैनेजर हरीश चन्द्र के साथ सेल्स ऑफिसर सतीष कुमार अपने अन्य समस्त सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close