बिल्सी के खैरी बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बसों से डीजल चोरी, हंगामा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी के खैरी बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बसों से डीजल चोरी, हंगामा

Sunday, November 10, 2024 | November 10, 2024 Last Updated 2024-11-11T04:15:23Z
    Share
बिल्सी के खैरी बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बसों से डीजल चोरी, हंगामा
बिल्सी। बदायूं।खैरी बस स्टैंड पर खड़ी दो रोडवेज की बसों से डीजल चोरी कर लिया गया। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट भी की। अन्य चालकों और परिचालकों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बसों का संचालन बंद कर दिया।

राज्य सड़क परिवहन निगम बदायूं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब फिर से बसों का संचालन शुरू किया गया।खैरी बस स्टैंड पर दिल्ली जाने के लिए दो रोडवेज की बसें खड़ीं थीं।

यह बसें रविवार तड़के दिल्ली के लिए रवाना होनी थीं। इसी बीच शनिवार की रात बदमाशों ने दोनों रोडवेज बस से डीजल चोरी कर लिया। चालक बस के अंदर सो रहे थे। उन्होंने बदमाशों को डीजल चोरी करते देखा तो चालक जगदीश मौके पर पहुंच गया।

और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।दो बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की और दोनों बसों से लगभग 100 लीटर डीजल लेकर भाग गए। रविवार सुबह में कुछ और बसें दिल्ली और बदायूं की ओर से स्टैंड पर आ गईं। जब उनके स्टाफ को घटना की जानकारी हुई

तो उनमें आक्रोश फैल गया। तुरंत ही बसों का संचालन बंद करने की बात कही ।पीड़ित चालक जगदीश ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बदायूं डिपो अजय कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी। जानकारी पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस को घटना की तहरीर दी गई।

पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन देकर बसों का संचालन शुरू कराया।मामले की विभागीय स्तर पर भी जांच की जाएगी। चालक के अनुसार बदमाशों ने दोनों बसों से डीजल चोरी किया है। - अजय कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य सड़क परिवहन निगम, बदायूं डिपो
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close