रामपुर। आज अपना दल एस पार्टी के सिविल लाइंस निकट विकास भवन स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू जी की अध्यक्षता में वैठक
करके पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनकी पुण्यतिथि मनाई।वैठक में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू जी ने कहां
कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने समाज में फैली कुरीतियों और छूआछूत से समाज को मुक्ती दिलाने व समाज को शिक्षित वनाने में पूरा जीवन समर्पित कर दिया।वैठक में जिला महासचिव जसवंत पटेल जी ने कहां कि छत्रपति शाहू जी महाराज व वावा सहाव डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने
महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रेरणा से उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए दलित, शोषित वंचित समाज के उत्थान के लिए समाज हित में आरक्षण दिलाने का काम किया ।वैठक का संचालन जिला महासचिव याकूब अली एडवोकेट जी ने किया।
वैठक में जिला अध्यक्ष जी ने सुभम गंगवार को रठौंडा जोन, सत्यपाल लोधी को स्वार जोन,अकवर अली को टांडा जोन,शरीफ भाई को दढ़ियाल जोन व सुरजीत सागर को शंकरपुर जोन का अध्यक्ष नियुक्त किया।वैठक में विधानसभा अध्यक्ष स्वार टांडा शरीफ जमील, विधानसभा अध्यक्ष चमरऊआ महवूव अली पाशा ,
विधानसभा अध्यक्ष रामपुर शहर तौहीद खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच नवी अहमद मंसूरी , जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच कमल पटेल,जिला सचिव इक़्तेदार अली, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच जावेद मेवाती, नगर अध्यक्ष मिलक डाक्टर अशोक गंगवार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।