मिट्टी की ढाय गिरने से दबी लगभग एक दर्जन महिलाएं, तीन महिला सहित एक लड़की की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिट्टी की ढाय गिरने से दबी लगभग एक दर्जन महिलाएं, तीन महिला सहित एक लड़की की मौत

Wednesday, November 13, 2024 | November 13, 2024 Last Updated 2024-11-13T08:37:46Z
    Share
कासगंज-
मिट्टी की ढाय गिरने से दबी लगभग एक दर्जन महिलाएं, तीन महिला सहित एक लड़की की मौत

NH 530 B मथुरा बरेली निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,पुलिया के निकट से मिट्टी की धाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक औरते व बच्चे दबे,

सुबह निर्माणाधीन पुलिया के नीचे से पीला मिट्टी का खदान करने आए थे औरतें व बच्चे, जीआर कंपनी द्वारा नहीं किया गया था गड्ढे का कोई भी सुरक्षा उपाय,

जेसीबी से स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन घायलों को निकालने में जुटा, गंभीर अवस्था में घायल आधा दर्जन औरतों व दो बच्चे को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,

भर्ती लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी, अभी और लोगों की दबे होने की आशंका,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट की घटना।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close