,,दबंग ने की भाजपा मंडल अध्यक्ष का के घर जबरदस्त फायरिंग और उनकीपत्नी के साथ की मारपीट,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जनपद सीतापुर मैं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के घर बीती रात देर रात तक फायरिंग होती रही दबंगों ने पत्नी के साथ भी मारपीट की जिससे मंडल अध्यक्ष की पत्नी के काफी छोटे भी आई हैं और उनका हाथ भी फैक्चर हो गया है।
बीती रात शनिवार को सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के कस्बा में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर कुछ इनको ने देर रात हमला कर दिया ।चुनावी रंजिश के चलते मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी की पत्नी से कुछ युवको ने मारपीट की इस हमले में सुरेंद्र अवस्थी की पत्नी बीनु अवस्थी का हाथ भी फैक्चर हो गया, आरोप है
कि दबंग हमलावरों ने पत्नी से अभद्रता भी की। जानकारी के मुताबिक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं थे वह बालाजी दर्शन के लिए गए हुए थे, पुलिस ने पांच लोगों को विरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही,गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है।