कछला- शाहबाद हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, मुरादाबाद के किसान की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कछला- शाहबाद हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, मुरादाबाद के किसान की मौत

Saturday, November 16, 2024 | November 16, 2024 Last Updated 2024-11-17T07:19:54Z
    Share
कछला- शाहबाद हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, मुरादाबाद के किसान की मौत
बिल्सी (बदायूं)। कछला-शाहबाद हाईवे पर स्थित गांव गुधनी के पास शुक्रवार की रात दो बाइकों में भिड़त हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार किसान सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना के बाद थाना पुलिस जांच में जुट गई है।मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी के ग्राम अहलादपुर करार निवासी राजेंद्र सिंह (55) शुक्रवार की शाम बाइक से अलीगढ़ स्थित ससुराल से लौट रहे थे।जैसे ही उनकी बाइक शाहबाद-कछला हाईवे पर गांव गुधनी के पास पहुंची,

तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। इसमें राजेंद्र सिंह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया।मरणासन्न स्थिति में पहुंचे राजेंद्र को राहगीरों की मदद से पुलिस ने बिल्सी सीएचसी भेजा।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार के लोग उन्हें बरेली ले जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close