सम्भल सिसौना डांडा में जिला पंचायत के प्रबंधन में लगने वाले गंगा मेला का उद्घाटन ।
सम्भल विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में जिला पंचायत के प्रबंधन में लगने वाले गंगा मेला का उद्घाटन मा. राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उ. प्र.धर्मवीर सिंह प्रजापति द्वारा फीता काटकर किया गया।
मा. मत्री जी द्वारा विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी अवलोकन किया,इस अवसर पर सम्भल जिलाधिकारी राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गौरख नाथ भट्ट सम्भल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल,
ओमवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सम्भल,डॉक्टर अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,राजेश शंकर उर्फ राजू नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई आदि उपस्थित रहे।