रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर कार से 25 लाख चुराने वाले तीनों टप्पे बाज हुए गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर कार से 25 लाख चुराने वाले तीनों टप्पे बाज हुए गिरफ्तार

Tuesday, December 3, 2024 | December 03, 2024 Last Updated 2024-12-04T05:12:04Z
    Share
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर कार से 25 लाख चुराने वाले तीनों टप्पे बाज हुए गिरफ्तार

पति पत्नी और दामाद ने बनाया टप्पे वाज गिरोह,,,,

,,,रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर कार से 25. 81 लाख रुपए पुराने का मामला,19.82 लख रुपए हुए बरामद एसओजी का सिपाही आया चर्चा में,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर एक कार से 25. 81 लख रुपए चोरी हुए घटना का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिटी में खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 19.81 लख रुपए बरामद किये । गिरफ्तार किए गए ग्रहण में पति-पत्नी और उनका दामाद शामिल है। पुलिस ने तीनों लोगों को जेल भेज दिया है। 

राजीव कुमार गुप्ता ,नेशनल 24 लाइव न्यूज़ ,ब्यूरो चीफ ,बरेली 

आरोपियों से 1981 लख रुपए बरामद होने के साथ-साथ उनके पास से एक तमंचा और एक स्कूटी भी बरामद की गई। थाना बारादरी के हजियापुर निवासी फहीम का पुत्र रफीक और उनकी पत्नी नसीम फातिमा और लोधी कला के निवासी उनके दामाद शाह नूर को माल गोदाम जेल के पीछे से पुलिस ने गिरफ्तार किया।।

आरोपी ने बताया कि वह शहर में घूम कर रेकी करते हैं और उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। 

आरोपियों के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे चल रहे हैं। आरोपी फहीम खान के ऊपर थाना इज्जत नगर में कार से पिस्तौल चोरी करने का मुकदमा भी चल रहा है।

भाई कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज है और अब 25 लाख चोरी करने का मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज किया गया है। 

27 नवंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर कारोबारी राहुल भटनागर की कर से 25.81 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया था। राहुल भटनागर रजिस्ट्री कार्यालय में एक बैनामा कराने आए थे इस दौरान कर में ग्रामीण सीट के नीचे वह अपना रुपए से भरा हुआ पैक छोड़कर चले गए 10 मिनट के अंदर जैसे यह वापस लौट के आए तो पता चला कि बैग चोरी हो चुका है।इस संबंध में राहुल भटनागर ने कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा।।

कोतवाल अमित पांडे ने जब सीसीटीवी फुटेज में देखा कि कर के आसपास घटना के समय कुछ संघ के लोग घूम रहे हैं तो उन्होंने दूसरे कैमरे से उसी कपड़ों का हुलिया के लोगों की तलाश की। चेहरे साफ होने पर मुख्यरों को दिखाए गए तब पता लगा कि आरोपी इस बारादरी थाना क्षेत्र के हैं जहां अभी तक अमित पाएंगे तैनात थे तब मुकाबरों की मदद से इन्हें पकड़ा जा सका। आरोपी ने कबूल किया कि कई दिन से मैं यहां पर सक्रिय थे। उन्होंने देखा कि राहुल कार को बिना लाक किया ही निकल गया है तो उन्होंने बैग को पार कर लिया।

चोरी हुई रकम 25.81 लख रुपए के सापेक्ष पुलिस ने 19.82 लख रुपए बराबर दिखाई हैं करीब 6 लख रुपए की रकम को लेकर तरह-तरह की चर्चा है पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लगभग इतनी ही रकम बैग में मिलने की बात कबूली है, चर्चा यह भी है की गिरफ्तारी के दौरान एस ओ जी के सिपाही ने खेल कर दिया, बताते हैं कि फईम और उसका भाई चांद सट्टा ,जुआ एवं घर में लूडो खिलाने जैसे अनैतिक धंधे करते हैं। माडल टाउन चौकी का पुलिसकर्मी और एसओजी का एक कर्मचारी इन लोगों को संरक्षण देता है।।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमे के आधार पर पुलिस ने अपनी टीम को लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करने वाली टीम में एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा उप निरीक्षक नवीन कुमार बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह जंक्शन चौकी प्रभारी विक्रांत आर्य सी जागृति गौतम ऐश्वर्या टीम के हेड कांस्टेबल संजय सिंह नवीन कुमार राहुल चौधरी नहीं कांस्टेबल प्रशांत कुमार ऋषभ चौधरी सुनील कुमार संदीप कुमार समेत कोतवाली थाने के कांस्टेबल उड़ान पवार और नवीन मलिक शामिल रहे।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close