मां पूर्णागिरि व कान्हा की नगरी की 31 मार्च तक जुड़ी रहेगी रेल कनेक्टिविटी- टनकपुर मथुरा एक्सप्रेस का बढाया गया संचालन।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मां पूर्णागिरि व कान्हा की नगरी की 31 मार्च तक जुड़ी रहेगी रेल कनेक्टिविटी- टनकपुर मथुरा एक्सप्रेस का बढाया गया संचालन।

Saturday, December 28, 2024 | December 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T12:00:21Z
    Share
मां पूर्णागिरि व कान्हा की नगरी की 31 मार्च तक जुड़ी रहेगी रेल कनेक्टिविटी- टनकपुर मथुरा एक्सप्रेस का बढाया गया संचालन।

उझानी बदांयू 28 दिसंबर।

कान्हा की नगरी और मां पूर्णागिरि धाम आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन संचालन का समय बढ़ा दिया है। अब यह 31 मार्च तक चलेगी।

टनकपुर-मथुरा के बीच चलने वाली 05061-62 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन के संचालन का 31 मार्च तक विस्तार कर दिया गया है। बीते दिनों इसके फेरों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया था। इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन सप्ताह में पांच-पांच दिन किया जाता है। बरेली-मथुरा के बीच ट्रेनों की संख्या सीमित होने के कारण इस ट्रेन के विस्तार से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

05062 टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को टनकपुर से तड़के 4:45 बजे चलने के बाद खटीमा, पीलीभीत भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली जंक्शन, बदायूं उझानी, सोरों, कासगंज, हाथरस,होते हुए पूर्वाह्न 11:28 बजे मथुरा पहुंचेगी।

वही वापसी में 05061 मथुरा-टनकपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4:45 बजे मथुरा से चलने के बाद इन्ही स्टेशन पर रूकती हुई रात 11:10 बजे टनकपुर पहुंचेगी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close