बिल्सी और दिधौनी में लगे कैंप : 70 ने कराया ओटीएस पंजीकरण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी और दिधौनी में लगे कैंप : 70 ने कराया ओटीएस पंजीकरण

Saturday, December 28, 2024 | December 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T12:34:01Z
    Share
बिल्सी और दिधौनी में लगे कैंप : 70 ने कराया ओटीएस पंजीकरण
बिल्सी :-तहसील क्षेत्र के गांव दिधौनी और नगर के नए बिजलीघर पर शुक्रवार को विभाग की ओर से चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किए गए। जिसमें गांव में 22 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना ओटीएस में पंजीकरण कराया। इस मौके पर राजेशकुमार,

 प्रेमपाल, सूरजपाल, अजय कुमार, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इधर नगर के नए बिजलीघर पर लगे शिविर 48 लोगों ने ओटीएस अपना कराया। साथ ही विभाग ने करीब दस लाख रूपए की बकाया धनराशि भी जमा कराया। जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया 

कि बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चालू किया गया है। जिसमें बड़े बकाएदार अपना पंजीकरण कराकर इस 

योजना का लाभ उठा सकते है। बिल जमा करने में उनको सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी। इसलिए समय रहते उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा सकते है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close