कलयुगी मां और चाचा ने की थी 8 साल के बच्चे की हत्या – पहले बलि की आशंका जतायी गयी थी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कलयुगी मां और चाचा ने की थी 8 साल के बच्चे की हत्या – पहले बलि की आशंका जतायी गयी थी

Thursday, December 5, 2024 | December 05, 2024 Last Updated 2024-12-05T15:29:12Z
    Share

कलयुगी मां और चाचा ने की थी 8 साल के बच्चे की हत्या – पहले बलि की आशंका जतायी गयी थी

आगरा, 5 दिसम्बर 2024:
देवर और भाभी के अवैध संबंधों की भेंट 8 साल का रौनक चला गया। मामले का खुलासा आगरा पुलिस ने मंगलवार शाम को करते हुए दरिंदे चाचा और कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद बच्चे की बलि की आशंका थी, पर पुलिस के छानबीन में मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया।

8 साल के मासूम रौनक की हत्या उसकी मां और चाचा ने मिलकर की थी। मासूम ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उन्हें डर था कि वह किसी को बता ना दे इसलिए उसकी कपड़े धोने वाली मुंगरी से सर पर हमला कर मार डाला और इसकी लाश को छत पर छुपा दिया। फिर यह दोनों पुलिस और घर वालों के सामने रोने का नाटक करते रहे। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मां और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नया गांव निवासी करण सिंह का 8 साल का बेटा रौनक शुक्रवार शाम को करीब 5:00 बजे अचानक घर से गायब हो गया था। बच्चे के न मिलने पर परिवार वालों ने चारों तरफ तलाशा। जब बच्चा नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई।

तीन दिन बाद सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे घर के पीछे बोरे में एक लाश मिली वह लाश 8 साल के रौनक की थी। शरीर पर कई जगह खून के निशान भी थे और सर से खून निकल रहा था।

डीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि जब पुलिस मृतक बच्चे के चाचा के घर की छत पर पहुंची तो छत पर भी खून के निशान मौजूद थे। घर की सीढ़िया पर भी खून मिला था। ऐसे में चाचा शक के दायरे में आ गया। जिस दिन बच्चा गायब हुआ था। उस दिन चाचा ने ही सबसे पहले बच्चे के लापता होने की बात कही थी। वह पुलिस से बार-बार कह रहा था की बच्चों का अपहरण हो गया है।

पुलिस ने मौके से सबूत जुटाना के बाद चाचा को पूछताछ के लिए बुलाया 15 मिनट की पूछताछ में ही चाचा टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके और मासूम की मां ( भाभी ) यशोदा के बीच में अवैध संबंध है। शुक्रवार की शाम को करीब 4:00 बजे भतीजे रौनक ने उन्हें कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे दोनों घबरा गए

 और कमरे के बाहर पड़ी हुई मुंगरी से रौनक के सर पर दे मारी जिससे वह बच्चा मर गया। जब बच्चा मर गया तो उसके शव को छत पर ले जाकर लकड़ी और भूसे के गट्ठर के नीचे छुपा दिया।
जब बच्चे का शव छत पर मिला तब यह दोनों, परिवार और पुलिस के सामने दहाड़े मार-मार कर रोने का नाटक करते रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close