दबतोरी के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन
बिसौली।दबतोरी के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतोरी पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दोपहर 1:00 बजे तक 60 मरीज पहुंचे। मरीजों ने जांच कराई जांचों में पांच मलेरिया, पांच टाइफाइड,
दो पीलिया तथा दो काला पीलिया की जांचें हुईं, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। आरोग्य मेले में मधुमय की जांच कराने आए गुरियारी निवासी कल्लू सिंह ने बताया कि कई बार मधुमय की जांच कराने आए,
लेकिन जांच नहीं हो सकी। हर बार बिना जांच के ही लौटना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु कुमार ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया।
उन्होंने साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतोरी में बने प्रसव केंद्र का भी निरीक्षण किया।