गुरु नानक एकेडमी के वार्षिकोत्सव मे रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
मिलक़/रामपुर नगर स्थित गुरु नानक अकादमी के वार्षिकोत्सव मैं रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामपुर ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित किया अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया 4 दिसंबर को नगर के बिलासपुर रोड स्थित गुरु नानक अकादमी मैं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जो की बेहद प्रभावी उद्देश्य पूर्ण रहा
कार्यक्रम के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा रहे और विद्यालय के अध्यक्ष विशेष शर्मा प्रबंधक रिजवान खान प्रधानाचार्य मीनू मिश्रा डायरेक्टर चौधरी निर्भय सिंह सुरेंद्र शर्मा प्रधान कपिल चौधरी विजय चित्रांशी शर्मा गौरांग शर्मा केपी गंगवार आदि सभी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि के साथ दीक्षित ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक जागेश्वर दयाल दीक्षित हेरिटेज
चिल्ड्रन एकेडमी के संस्थापक गंगा शंकर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ किंडरगार्डन के बच्चों के द्वारा सेव एनिमल्स सावे एनिमल एडिक्शन और प्लास्टिक विषय पर बहुत ही सुंदर ढंग से नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया कक्षा एक बा दो के छात्र छात्राओं ने कव्वाली एरोबिक और भांगड़ा की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया
आए हुए अतिथि आए हुए अतिथि गणों और अभिभावकों द्वारा बच्चों की खूब सराहना की गई है कक्षा 6 के बच्चों द्वारा जीवन में योग के महत्व को अपने नृत्य के द्वारा बताया गया और उन्होंने सभी को स्वस्थ व निरोग रहने का संदेश दिया कक्षा 3 4 और 5 के छात्र व छात्राओं ने कार्निवाल का सुंदर प्रदर्शन किया जोकर बने बच्चे जैसे ही स्टेज पर आए दर्शकों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया
राजस्थानी नृत्य आर्मी एक्ट भी दर्शकों की प्रशंसा का पत्र रहा एंटी रोमियो एक्ट इंस्पेक्टर श्रीमती निशा खटाना ने सभी को सेल्फ डिफेंस के बारे में के बारे में चलचित्र के माध्यम से समझाया नेशनल स्पोर्ट इंडिया के निर्देशिका प्रज्ञाभी जोशी विद्यालय के ही छात्र सम्राट राधिका बा मान्य के द्वारा करने का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के समापन सभी प्रतियोगिता द्वारा ग्रैंड फ़िनाले करके हुआ
विद्यालय अध्यक्ष विशेष शर्मा सभी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया पुलिस अधीक्षक रामपुर ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों को कानून के प्रति जागरूक किया पूरे कार्यक्रम में विद्या, उर्वशी ,रितु रितु ,अपूर्व, तान्या, उन्नति, शिवानी, बुशरा ,रमणीत, खुशी, अंशु, अंजलि, आकांक्षा, दीपां, सरिता और फिजा, प्रतीक्षा, कुलजिंदर, वैभव, अमनजोत, आयुष, प्रवीण, रिचा, मान्या,बबीता, एहतेशाम, नुमान ,प्रखर, कबीर, सचित ,कोहिका आदि उपस्थित रहे