एडवांस टैक्स जमा कर देश के विकास में सहयोगी बने व्यापारी : जायसवाल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एडवांस टैक्स जमा कर देश के विकास में सहयोगी बने व्यापारी : जायसवाल

Wednesday, December 11, 2024 | December 11, 2024 Last Updated 2024-12-12T06:57:21Z
    Share
एडवांस टैक्स जमा कर देश के विकास में सहयोगी बने व्यापारी : जायसवाल
नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम
बिल्सी। बदायूं ।नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला आयकर अधिकारी अरुण कुमार जायसवाल ने यहां पहुँचकर सभी व्यापारियों को आयकर के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयकर सभी को अच्छा नही लगता,

 लेकिन हमें समय से ही इसका भुगतान करना बहुत जरूरी है क्योंकि कर देने से ही हमारे सारे कार्य पूरे होते है। कर के माध्यम से ही सरकार के पास पैसा आता है। एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में सहयोगी बने। डायरेक्ट टैक्स से विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठाएं।

 उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया। इससे पहले पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, एवं डॉ उमेन्द्र गुप्ता ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अमित वार्ष्णेय, सुधीर सोमानी, लोकेश बाबू, 

गौरव वार्ष्णेय, मुनीश्वर राठी, डॉ राजाबाबू, डॉ प्रसून वार्ष्णेय, अक्षय जैन, पीयूष वार्ष्णेय, नितिन आनंद, ब्रजेश बाबू, किशनपाल, उपेंद्र राठी, सुशांत असावा, आदि व्यापारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close