समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव का : सराहनीय कार्य

Notification

×

All labels

All Category

All labels

समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव का : सराहनीय कार्य

Friday, December 6, 2024 | December 06, 2024 Last Updated 2024-12-06T14:19:04Z
    Share
समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव का : सराहनीय कार्य

 बिसौली। बदायूं।लोकसभा क्षेत्र 23-बदायूँ के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र बिसौली में दबतरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या-04303/04304 बरेली-चन्दौसी-दिल्ली पैसेंजर एवं ट्रेन संख्या-04365/04366मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली पैसेंजर रद्द ट्रेनों को पुनः

प्रतिदिन संचालित किये जाने के सम्बन्ध में माननीय रेलमंत्री जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया हैlदबतरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।

दबतरा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन
ट्रेनसंख्या-04303/04304 बरेली-चन्दौसी-दिल्ली पैसेंजर एवं ट्रेन संख्या-04365/04366 संचालित होती थी। जो अब रद्द कर दी गई है। दबतरा रेलवे स्टेशन से नियमित ट्रेन सफर करने वाले क्षेत्र के करीब 150 गावं के लोग जुडे है।

यहां से
दिल्ली-चन्दौसी-मुरादाबाद-बरेली को लोग व्यापार एवं युवा पीढी पढाई करने बरेली-मुरादाबाद-चन्दौसी को जाते है। ट्रेनों का संचालन बन्द होने से पढने वाले छात्र-छात्राओं एवं दवाई लेने वाले गम्भीर मरीजों, कर्मचारीगण यात्री व छोटे-मोटे रोजगार करने वालो को आवागमन में परेशानी हो रही है।

बदायूं लोक सभा से सांसद माननीय आदित्य यादव ने माननीय रेल मंत्री से निवेदन किया है उक्त मामले पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए रद्द ट्रेन संख्या-04303/04304 बरेली-चन्दौसी-दिल्ली पैसेंजर एवं ट्रेन संख्या-04365/04366 मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली पैसेंजर को पुनः प्रतिदिन संचालित करने का कष्ट करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close