ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर दो संप्रदायों के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश
म्याऊं : थाना अलापुर क्षेत्र के साईं ईंट उद्योग के पास एम एफ हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने एक हिन्दू नेता की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिसमें दो लोग चोटिल हो गए जिसके बाद दूसरे संप्रदाय के ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर से बाइक सवारो को कहासुनी होने लगी झगड़ा की सूचना मिलते ही
मुस्लिम समुदाय के करीब एक दर्जन लोगों ने बाइक सवार को जमकर मारा पीटा और मरा हुआ समझ मौके से भाग गए सूचना मिलते ही म्याऊं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची दोनो बाइक सवार घायलों को म्याऊं अस्पताल लेकर आई जहां डाक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए
जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है बता दे थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम सौंधामई निवासी सोनू सिंह पुत्र ग्रीषभान सिंह अपने रिश्तेदार हिमांशु सिंह के साथ मोटर साइकिल से कस्बा म्याऊं जा रहे थे तभी म्याऊं से पहले एम एफ हाइवे पर रिंकू भट्टा के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने इनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी दोनो के बीच
कहा सुनी होने लगी ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर ने अपने घर फोन कर दिया और कुछ ही देर में म्याऊं निवासी अख्तर मुल्ला इस्तफाक कल्लू सीकू दीपू सोनू पुत्र अख्तर आदि करीब एक दर्जन लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल के हिंदू नेता सोनू सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया ट्रैक्टर ट्राली पक्ष के लोगों ने सोनू और हिमांशु को हिंदू नेता बताते हुए हुए
लाठी डंडा लट घुसा व लोहे की सरिया से जमकर मारपीटा और उन दोनों को मारा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही हिन्दू पक्ष के भी सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए इधर म्याऊं चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को म्याऊं अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने सोनू सिंह की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बदायूं
रेफर कर दिया है जहां सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है और कस्बा म्याऊं में दोनों संप्रदाय के बीच माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है थानाध्यक्ष अलापुर धनंजय सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है कोई भी दोषी पुलिस कार्यवाही से नहीं बचेगा