प्रधान को मेड़ दिखाने के बहाने बुलाकर की मारपीट।
मुजरिया=गांव में मेड़ दिखाने के बहाने बुलाकर ग्राम प्रधान से मारपीट करने का मामला सामने आया है।मारपीट में ग्राम प्रधान के आंख पर चोट लग गई।
थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर छगनपुर निवासी आलम पुत्र जुल्फिकार ने पुलिस को बताया कि गांव के ही चांद मियां,दानिश पुत्र हसन अली,हसन अली पुत्र रफीक ने गुरुवार को सुबह सुबह अपनी मेड़ दिखवाने के बहाने बुलाया।
आलम बतौर ग्राम प्रधान मेड़ के विवाद को हल करने के लिए जैसे ही पहुंचा कि तीनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी जिससे आलम के आंख के पास चोट लग गई।
लोगों के बीच बचाव के बाद आरोपी भाग गए।प्रधान ने पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।