रंजिशन हमले में तीन जख्मी,पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप।
मुजरिया=पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और फरसे से हमला कर दिया,जिसमें तीन जख्मी हो गए।पीड़ित ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव वितरोई में पेट्रोल पंप के पास बजरी प्लांट पर काम करने वाले दुर्गपाल पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम फकीराबाद थाना उझानी ने बताया कि बुधवार को शाम 4 बजे गांव के ही सोनपाल पुत्र गेंदालाल,जितेंद्र,नीलकमल पुत्र कुंवरपाल और सत्यवीर पुत्र करण सिंह चारों मिलकर हाथों में लाठी डंडा,नाजायज असलाह और फरसा लेकर आए और अचानक हमला कर दिया।
सिर पर बार करने से गहरी चित आई, साथ में मौजूद भाई वेदप्रकाश को भी मारा पीटा तभी शोर सुनकर बचाने आया शेर सिंह पुत्र लखपत को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही बताया कि शाम के झगड़े में आरोपी पक्ष की राजनीतिक पहुंच के चलते उल्टा मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि पीड़ित पक्ष को पुलिस चक्कर कटवाती रही।