*बिसौली*।दबतोरी। दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कई दिनों से बंद है। इससे करीब 50 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के संचालन की मांग की है।
रेलवे स्टेशन दबतरा से क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के लोगों का दिल्ली, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद,आंवला, हरिद्वार, आगरा जाने के लिए एक मात्र सहारा ट्रेन ही है। करीब तीन दिन से कई ट्रेनें बंद हैं।
क्षेत्र के लोगों ने परेशान होकर दबतरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुनीश कुमार को ज्ञापन देकर ट्रेनों के संचालन की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह यादव, सोमेश प्रताप सिंह, पप्पन सिंह भरौरिया, विक्की चौहान,
जतिन भदौरिया, विनीत दुबे तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक दबतरा मुनीश कुमार ने बताया कि रात में कोहरे को देखते हुए ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है जिससे कोई दुर्घटना न हो।