मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 28.12.2024 को विकास खण्ड उझानी की ग्राम पंचायत-शेखूपुर एवं बरामयखेड़ा का भ्रमण किया गया।
सर्वप्रथम विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शेखूपुर के पंचायत भवन में फैमिली आई0डी0 की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पंचायत घर पर खण्ड विकास अधिकारी-उझानी सर्वज्ञ अग्रवाल, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। उपस्थित पंचायत सहायक द्वारा राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर के प्रिंट आउट निकाल करके दिया जा रहा था,
जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि राशन कार्ड ही फैमिली आईडी है। यह स्थिति नितान्त ही आपत्तिजनक है। खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न योजनाओं के ऐसे लाभार्थियों की सूची आपको उपलब्ध कराई जा चुकी है और जो राशन कार्ड विहीन हैं
उन सभी की फैमिली आईडी बनाई जानी है, को शत-प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए।
उपर्युक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम शेखूपुर में प्रमोद कुमार जाति नट के परिवार का जीरो पाॅवर्टी कार्यक्रम का सर्वे स्वयं किया गया। तत्पश्चात विकास खण्ड-उझानी के ग्राम बरामयखेड़ा में फार्मर रजिस्ट्री के कैम्प का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय पंचायत घर पर खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। अवगत कराया गया कि साइट में दिक्कत आ रही है इसी लिए आज मात्र 03 आवेदन हो पाये हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम बरामयखेड़ा विकास खण्ड-उझानी में स्वयं दुलार सिंह पुत्र तेज सिंह की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान का पोर्टल पर आवेदन
सं0-241491120006192 किया तथा उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आज ही परीक्षण करायें, जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दुलार सिंह पुत्र तेज सिंह, निवासी-बरामयखेड़ा के किये गये आवेदन की जाॅच कराई।
जाॅच आवेदन सही पाये जाने पर दुलार सिंह को फैमिली आई0डी0 निर्गत करायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सचिव, प्रधान, लेखपाल, आदि को निर्देशित किया गया कि फैमिली आई0डी0 एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें।