जिलाधिकारी ने क्षय रोगी को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली किट प्रदान की

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिलाधिकारी ने क्षय रोगी को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली किट प्रदान की

Thursday, December 5, 2024 | December 05, 2024 Last Updated 2024-12-05T10:10:29Z
    Share
जिलाधिकारी ने क्षय रोगी को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली किट प्रदान की

मरीज ठीक होने के बाद टीबी चैंपियन के रूप में समाज को जागरूक करें
बदायूँः 05 दिसम्बर। प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा क्षय रोगी को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की पाँचवी किट प्रदान की गयी। इस मरीज़ को ज़िलाधिकारी द्वारा अगस्त 2024 मे गोद लिया गया था। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की मरीज को टी0बी0 की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा 06 माह तक खाये दवा खाने के दौरान 02 माह एवं 06 माह पर फ़ॉलोअप भी करवाएँ, जिससे पता चल सके की मरीज ठीक हो रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया की मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली रुपये 1000 प्रतिमाह की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके खाते समय से पंहुचाई जाये जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके। भारत सरकार द्वारा टीबी के सभी मरीजों को पोषण हेतु 01 नवंबर 2024 से रुपये 1000 प्रतिमाह दिए जा रहे हैँ।

 इसके साथ साथ जिलाधिकारी द्वारा स्वयसेवी संस्थायों, व्यापारियों, सभी अधिकारीयों से भी अपील की गयी की सभी लोग क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं मरीज के सही होने तक उसके पूर्ण इलाज व फ़ॉलोअप की जिम्मेदारी भी लेने हेतु अपील की गयी।
 जिलाधिकारी द्वारा टीबी के मरीजों से भी अपील की गयी

कि मरीज ठीक होने के बाद टीबी चैंपियन के रूप में और लोगों को समाज में जागरूक करें और बतायें कि सरकारी अस्पताल से टीबी की दवाई खाकर पूर्ण रूप से सही हो गया व मुझे खाने पीने हेतु रुपये 500 महीने भी मिले। इस अवसर पर संदीप राजपूत, सुदेश सक्सेना,एवं सूरजपाल सिंह उपस्थित रहें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close