कोतवाली मिलक पुलिस ने चार व्यक्तियों का शांति भंग मे किया चालान
1. नेमचन्द पुत्र झम्मनलाल उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया थाना मिलक जनपद रामपुर 2. आकाश पुत्र नेमचन्द उम्र करीब 22 वर्ष निवासी उपरोक्त 3. भूरा उर्फ सुधासन पुत्र प्रेमसिहँ उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जनुनागर थाना कैमरी जनपद रामपुर 4. अजय तिवारी
पुत्र सतीश कुमार तिवारी नि0 मो0 अस्दुल्लापुर थाना मिलक जनपद रामपुर उम्र करीब 26 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा.ना.सु.सं. को अन्तर्गत धारा 170 बी.एन.एस.मे गिरफ्तार कर मा.
न्यायालय एस0डी0एम0 मिलक जनपद रामपुर भेजा जा रहा है
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार
मय हमराह कर्म0गण