सम्भल कलेक्ट्रेट से सुरू होने वाले कांग्रेस के जन आंदोलन के लिए सम्भल खनन अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।1 जनवरी 25 दिन बुधबार को उ.प्र. के संभल कलेक्ट्रेट से शुरू होंने वाले कांग्रेस के जनआंदोलन की आज दिनाँक 6/12/24 को सम्भल जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पैंसिया द्वारा राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देकर जानकारी दि गयी,
जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में ज्ञापन खनन अधिकारी संभल ने लिया,
मोदी सरकार और चुनाव आयोग के विरोध में कांग्रेस के जनआंदोलन की बिधिबत शुरुआत हो गयी ।