हिंदू रक्षा दल जनपद हरिगढ़ (अलीगढ़) के गभाना के गांव सुमेरपुर बंबा पर गोकशी की घटना स्थल पर पहुंचे
आज 22/12/2024 थाना गभाना के गाँव सुमेरपुर के पास बंबा में 3 से 4 गायो के अवशेष मिले मोके पर हिंदू रक्षा दल के दिनेश लोधी जिला मंत्री ओर भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक पहुँचे मोहित लोधी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि सुमेरपुर में गायो के अवशेष मिले है जिससे ये पता चलता है
कि गौकशी हुई है स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले भी गौकशी की घटनाए सामने आई है ओर दिनेश लोधी जिला मंत्री ने बताया कि गभाना थाना के अंतर्गत ऐसी गोकशी की घटना कई बार हो चुकी है ओर पुलिस प्रशासन को 48 घण्टे का समय दिया है
और भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि अगर 48 घण्टे तक गोकशी के आरोपीयो को गिरफ्तार नही किया तो हिन्दू रक्षा दल संगठन आंदोलन के बाध्य होगा ओर फिर गोमाता के अवशेषयो को जेसीबी दुबारा गद्दा खुदबाकर कर उन्हें अंदर करबाया
इस मौके पर मौजूद रहे
दिनेश लोधी जिला मंत्री
भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक योगेश राजपूत जिला गो रक्षा प्रमुख मोहित लोधी महानगर अध्यक्ष यशराज सिंह महानगर सुरक्षा प्रमुख रोहित कुमार प्रखंड अध्यक्ष लोधा रवि जी प्रखंड गो रक्षा प्रमुख राजेश लोधी योगेश लोधी सोमवीर राजपूत
भूपेंद्र कुमार अभिषेक कुमार जितेंद्र कुमार राहुल कुमार सचिन कुमार धर्मेंद्र कुमार लोकेश कुमार बिकाश जी योगेश कुमार सोनू कुमार अमित राजपूत जीतू कुमार ललित कुमार जीतू कुमार आदि हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ता मौजूद रहे