ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव में विवेक मिश्रा भारी मतों से विजई
22/12/2024
चंदौसी /संभल
ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ मतदान सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक था जिसमें लगभग 80% मतदान हुआ बहजोई संभल बबराला अलीगढ़ बुलंदशहर से आए हुए तमाम मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया ।
4:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई मतगणना के पश्चात विवेक मिश्रा को 93 व उपविजेता सचिन मिश्रा को 43 मत मिले । दो मत निरस्त किए गए इस प्रकार विवेक मिश्रा ब्राह्मण शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए चुनाव समिति के अधिकारियों ने विवेक मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र दिया ।