डीएम ने पैदल गश्त कर लिया कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बदायूँः 05 दिसम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार सुबह जनपद के विभिन्न स्थलों मे पैदल गश्त कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जन सामान्य को सुरक्षा का एहसास कराने हेतु एसएसपी एवं
अन्य पुलिस बल के साथ प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर यात्रियों एवं सुबह सैर वाले जन सामान्य से वार्ता की एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी
ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुबह व शाम गश्त करने के निर्देश दिए थे।