राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिली भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भारतीय नर्सिंग परिषद ने मान्यता प्रदान कर दी है। बीते माह 22 व 23 नवंबर को टीम ने भौतिक निरीक्षण किया था। पाए गए पर्याप्त श्रोत, साधन एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) द्वारा बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों की मान्यता प्रदान की है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. अरुण कुमार ने बताया कि मान्यता मिलने से अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद देश के किसी भी अस्पताल में नौकरी मिल सकेगी।
साथ ही छात्र अन्य प्रदेश में नौकरी के लिए भी फार्म भर सकेंगे। मान्यता मिलने के बाद पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डाॅ. श्रीनिवासन ने कॉलेज को मान्यता मिलने पर सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं छात्रों को बधाई दी है।