किसान की हत्या के बाद परिजनों ने स्टेट हाईवे पर शव रख कर लगाया जाम।
पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन माने।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम बंडिया खुर्द में किसान अहिलकार की कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीटकर पिछले दिन हत्या कर दी गई थी।
ज्ञात हो कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम बंडिया खुर्द में गत दिवस बुधवार की रात को पुरानी रंजिश के चलते किसान
अहिलकार को गांव के कुछ लोगों के द्वारा खेत की मेड के विवाद को लेकर पीट पीठ कर घायल कर दिया था। परिजनों के द्वारा अहिलकार को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसान की मौत हो गई। उसके उपरांत अहिलकर के बेटे विवेक ने रात में ही थाना फतेहगंज पूर्वी पहुंचकर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की
,ऐसा ही एक प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने कालीचरण ,वीरपाल, बसंत, राजवीर, एवं अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने गैर इदातनन हत्या की रिपोर्ट लिखी और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों के द्वारा शव को घर ले जाते समय बदायूं स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया गया और पुलिस से हत्या की धारा बढ़ाने की मांग की। जाम लगने के उपरांत फतेहगंज दातागंज मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया, पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी फरीदपुर आशुतोष शिवम, कोतवाल संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए।
मृतक के परिजनों का कहना था कि उक्त मामले में गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या में रिपोर्ट दर्ज की जाए। उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मौके पर मौजूद थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने लोगों को किसी तरह समझा कर मामले को शांत कराया और जाम को खुलवाया।
भाई गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। शव का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को किया गया। सूचना मिलने तक पुलिस ने नाम दर्ज किए गए व्यक्तियों में से आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।