संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने रिफलेक्टर टेप को लेकर शुरू किया : अभियान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने रिफलेक्टर टेप को लेकर शुरू किया : अभियान

Saturday, December 28, 2024 | December 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T13:25:03Z
    Share
संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने रिफलेक्टर टेप को लेकर शुरू किया : अभियान
बदायूं।28 दिसंबर (आज)कोहरा के चलते संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप (घने कोहरे में भी दूर से दिखने वाला) को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। 

अधिकारियों ने बताया कि अब मुहिम के रूप में चेकिंग होगी ताकि कोहरा में हादसों पर अंकुश लग सके।
सर्दी में घना कोहरा पड़ने पर दृश्यता कम हो जाने से दुर्घटना आशंका बढ़ जाती है। इसके चलते प्रवर्तन टीमों ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। 

जिसके तहत दो ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 15 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीष कुमार ने बताया जल्द ही मुहिम के रूप में रिफ्लेक्टर टेप को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलेगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close