बरेली के अर्पण शर्मा को मिला राष्ट्रपति के द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर सिविल लाइंस के रहने वाले अर्पण शर्मा पुत्र सुनील शर्मा को दिन मंगलवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया।
अर्पण शर्मा ने दौड़ साइकलिंग और बेस्ट लिफ्टिंग में कई मेडल जीते हैं वर्ष 2013 में अर्पण शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशिया पेसिफिक रीजनल गेम में रजत पदक हासिल किया था ।वर्ष 2015 में अमेरिका में वेट लिफ्टिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया था ।वही आपको बताते चले कि अर्पण शर्मा निर्वाचन आयोग के आइकॉन भी हैं ।
अर्पण शर्मा के पिता सुनील शर्मा बताते हैं कि जब उनके बेटे को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार प्राप्त हुआ तो वह बहुत खुश थे उनका पूरा परिवार खुशी से पूरा नहीं समा रहा था उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों पर उनके माता-पिता को बहुत ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए ऐसे बच्चे जो भी दिव्यांग है और बहुत कुछ कर सकते हैं
उन्होंने अपने बच्चों को यहां तक लाने में बहुत ही कड़ी मेहनत की क्योंकि उनका बच्चा पढ़ने लिखने में ठीक नहीं था। मगर शरीर से और शारीरिक रूप से ठीक था ।तो उन्होंने स्टेडियम में जाकर उसको खेल के प्रति जागरूक किया,
इसके बाद उसे यह मुकाम हासिल हुआ ।पुरस्कार मिलने के बाद अपने गृह जनपद बरेली पहुंचने पर ढोल बाजे के साथ अर्पण शर्मा का स्वागत किया गया। पूरे मोहल्ले में मिठाई वितरण की गई।।