डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने चयनित किये 24 पशुपालक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने चयनित किये 24 पशुपालक

Tuesday, January 28, 2025 | January 28, 2025 Last Updated 2025-01-28T10:07:35Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने चयनित किये 24 पशुपालक
दूध की उत्पादकता बढ़ाना और ग्रामीण इलाकों में रोज़गार सृजन योजना का उदद्ेश्य
बदायूँ: 28 जनवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नंद बाबा गौ संवर्धन योजना अंतर्गत 12 पुरुष व 12 महिला पशुपालकों को चयनित किया। 

कंप्यूटर पर रैंडमली सिलेक्ट हुए प्रत्येक लाभार्थी को 02 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसमें उसे 60 हजार-60 हजार रुपए की दो गिरी या साहिवाल आदि स्वदेशी नस्ल की गाय प्रदेश के बाहर से खरीदनी होगी तथा 80 हजार रुपए उसे गौशाला, चारा कटिंग, स्टोर आदि व्यवस्थाओं के लिए दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया

 कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत गौ संवर्धन योजना है। इस योजना का मकसद उत्तर प्रदेश में दूध की उत्पादकता बढ़ाना और ग्रामीण इलाकों में रोज़गार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत देशी उन्नत नस्ल की गायें खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 समदर्शी सरोज ने बताया कि योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें से 19 महिला तथा 34 पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से स्क्रीनिंग करते समय महिलाओं के सात आवेदन अपूर्ण होने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया, योजना अंतर्गत 12 पुरुष व 12 महिला पशुपालकों का चयन किया जाना था।

 उन्होंने बताया कि 34 पुरुष पशुपालकों द्वारा आवेदन किए गए जिनका मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने कंप्यूटर पर रैंडमली सेलेक्ट कर 12 पुरुष पशुपालकों का चयन किया।
 उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 12 पुरुष व 12 महिलाओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए। वह उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए 

तथा पशुपालन का इच्छुक होना चाहिए। उसके पास पांच बीघा जमीन होनी चाहिए। लाभार्थी को प्रदेश के बाहर से पशु खरीदने होंगे। पशुओं का 03 साल का पशु बीमा भी कराया जाता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त एनआरएलएम बृजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close