गुरु गोविंद सिंह जी की 359बी जयंती पर गुरुद्धारों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जिलाधिकारी संभल पुलिस अधीक्षक संभल ने इस पर्व प्रकाश की दी बधाई
चंदौसी । बड़ी श्रद्धा ब उल्लास के साथ मनाई गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती , नगर के आजाद रोड स्थित गुरुद्धारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु गोविंद सिंह की 359बी जयंती पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्धारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे पूरे गुरुद्धरा परिसर में झंडी ब रंग बिरंगी झालर बिजली की झालरों से सजावट की गई
हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं के अलावा हिंदू धर्मा लंबियो ने भी गुरु ग्रंथ साहिब को शीश झुकाए सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर श्रद्धा ब उल्लास से मनाई गई इस अवसर पर गुरुद्धारा गुरु सिंह सभा में सजे दीवान हाल में रागी जत्था ब हजूरी रागी जत्था के रागी में इंद्रजीत सिंह सुहाना बालों ने संत गुरुओं की बाणी का गायन करते हुए लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी सोमवार को गुरुद्वारा परिसर में दोपहर तक लाउडस्पीकर के माध्यम से संत गुरुओं की बाणी गूंजती रही गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर अखंड पाठ की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने संत गुरुओं की बाणी सुनी और गुरु ग्रंथ साहब को प्रणाम किया
जिला अधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में उपस्थित होकर गुरु ग्रंथ साहब को प्रणाम कर मत्था टेका प्रकाशोत्सव पर्व की बधाई दी इस मौके पर दीवान हाल में जिला अधिकारी ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ा कर गुरु ग्रंथ साहब को शीश झुकाया गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से वस्त्र
देकर सम्मानित किया रागी जत्था के भाई इंद्रजीत सुहाना बालों ने जहां गुरु गोविंद सिंह जी जीवन पर भजनों के माध्यम से प्रकाश डाला संतो की बाणी का गायन किया शाम चार बजे से प्रसाद लंगर में लोगों के साथ बैठ कर जिला अधिकारी संभल राजेंद्र पैसिया पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रसाद ग्रहण किया रात्रि में
कवि दरबार कीर्तन लंगर लगाया गया गुरुद्वारे में प्रधान गोपाल सिंह सचिव चरण सिंह संरक्षक हरचरण सिंह सोहन सिंह अमृत पाल सिंह हरबिंदर सिंह लकी सरदार अवतार सिंह जसपाल सिंह अमरजीत कौर हिना प्रीत कौर अल्बीना कौर रजनी कौर तरन कौर मनीष शर्मा गुरुद्वारा कमेटी काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे