बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में 76 वें गणतंत्र दिवस के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में 76 वें गणतंत्र दिवस के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि "दि बहजोई एजुकेशन डवलपमेंट ट्रस्ट" के अध्यक्ष राजेंद्र बाबू, निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार 'नेताजी', उपाध्यक्ष हिमांशु,
मंत्री अजय कुमार 'तम्बाकू', उपमंत्री प्रेमपाल वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार, सदस्यों में तनुज वार्ष्णेय, रामचंद्र, रितेश कुमार, अरुण कुमार, महेंद्र पाल, चुलबुल, तथा मिथुन कुमार इसके साथ ही महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लव कुमार 'सर्राफ', उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार 'आयरन',
सदस्यों में मनीष कुमार तथा यश कठेरिया और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया तथा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की वंदना तृतीय सेमेस्टर की छात्रा भूमिका के द्वारा की गयी। इसके साथ ही अतिथियों के स्वागत के लिए बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा ललिता और काजल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अर्चना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करना सबसे बड़ी देशभक्ति है। कार्यक्रम में "तेरी मिट्टी में मिल जावां" गाने पर बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं कनिष्का, ऋषिका, कीर्ति और मोनिका ने अपनी प्रस्तुति दी।
इसी के साथ बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नीरा ने कुछ पंक्तियों "सुन भारत की नारी, तू मत बनना बेचारी" के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा यति वार्ष्णेय तथा यशी वार्ष्णेय ने "देश मेरा रंगीला" गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी के साथ राजनीतिशास्त्र के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह यादव ने भारत के संविधान की
प्रस्तावना को प्रस्तुत किया एवं अंग्रेजी के सहायक आचार्य मनोज कुमार यादव ने विश्वविद्यालय के निदेशक (उच्च शिक्षा) के सन्देश का वचन किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक भगवान सिंह चौहान ने "वीर भारत को अमर जो कर गए, देश की खातिर बहादुर मर गए" पंक्तियों के माध्यम से श्रोतागणों को भाव विभोर कर दिया। महाविद्यालय के सचिव अजय कुमार 'आयरन' ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक गणराज्य है, इसी का परिणाम है
कि एक साधारण व्यक्ति भी सत्ता के उच्च पद पर निर्वाचित हो सकता है। इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ कार्यक्रम में 'दि बहजोई एजुकेशन डवलपमेंट ट्रस्ट' के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर
डॉ गीता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, मनोज कुमार यादव, नेमपाल सिंह, संजय कुमार, रामतीरथ, डॉ. बलवीर सिंह, श्री निवाससिंह यादव, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।