बिल्सी में बाबा इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित संगोष्ठी/सेमिनार का किया गया आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी में बाबा इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित संगोष्ठी/सेमिनार का किया गया आयोजन

Thursday, January 16, 2025 | January 16, 2025 Last Updated 2025-01-16T10:08:30Z
    Share
बिल्सी में बाबा इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित संगोष्ठी/सेमिनार का किया गया आयोजन
बिल्सी :: आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से सम्बन्धित संगोष्ठी/सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी बिल्सी श्री रिपुदमन सिंह जी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री उमेश चन्द्र जी उपस्थित रहे | उपजिलाधिकारी बिल्सी ने विद्यालय के कक्षा-9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं, 

वाहन चालकों/परिचालकों एवं विद्यालय स्टाफ को आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा जिसमें हेलमेट का प्रयोग, वाहन की निर्धारित गति, सीट बेल्ट बांधना, ड्राइविंग लाइसेंस होना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, 

यातायात नियमों का पालन करना, तथा सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझने के लिए भी कहा गया। साथ ही सभी को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के बारें में बताया तथा शपथ दिलाई |हमें अपने जीवन में यातायात नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। 

जब हम अपने बच्चों के संस्कारों में यातायात नियमों का पालन करना शामिल करेंगे तभी उनका भविष्य सुरक्षित हो सकता है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी ने कहा कि बच्चे कच्ची मिटटी की तरह होते हैं। अगर अभी से वे सड़क सुरक्षा के अनुशासन में ढलेंगे तो बड़े होकर सुरक्षित ड्राइविंग करेंगे और समाज व अपने अभिभावकों के लिए रोड सेफ्टी एम्बेसडर के रूप में जन जन तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचा सकते हैं।

 उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के छात्रों को सड़क पर चलते समय आवश्यक नियमों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित �
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close