वजीरगंज (बदायूं):- मुन्नालाल इंटर कॉलेज वजीरगंज में आज 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के संरक्षक महेंद्र पाल गुप्त, भूतपूर्व प्रबंधक दिगपाल गुप्ता, सुरेश पाल वार्ष्णेय, प्रबंध समिति के अध्यक्ष,बृज गोपाल वार्ष्णेय एवं उप प्रबंधक चंद्रगुप्त वार्ष्णेय के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान और संविधान की उद्देशिका के वाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम एक के बाद एक प्रस्तुत हुए। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन निशीश सक्सेना जी के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह को दी गई फांसी की सजा पर आधारित एक नाटक का भी मंचन किया गया। भगत सिंह जी और उनकी मां के बीच का संवाद अत्यंत हृदय स्पर्शी और मार्मिक था। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथि गणों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने विद्यालय में पधारे अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के अत्यंत सफल एवं कुशल आयोजन हेतु उपस्थित विद्यालय स्टाफ में गगन वर्मा, मदन गोपाल, मयंक वार्ष्णेय, सत्येंद्र नाथ, ऋतु भटिया, सहावली, सरवन कुमार, शंखधार, विशाल, दीपक शर्मा, निलेश, राकेश आदि सभी का विशेष सहयोग रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS