अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से चोरी किया सामान पुलिस को दी तहरीर।
सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में स्थित आसिफ अंसारी का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का गोदाम है जिसमें बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर विद्युत उपकरण चुरा लिए जिसमें बिजली का सामान
हिटर फैन आदि चुरा लिए आसिफ पुत्र साकिर हुसैन निवासी मोहल्ला गोपालगंज ने पुलिस को दी तहरी में सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर अज्ञात चोरों के नाम दी है।
आज सुबह लोगों ने गोदाम स्वामी आसिफ अंसारी को सूचना दी की आपके गोदाम का ताला टूटा हुआ है गोदाम पर जब आसिफ अंसारी गोदाम गए तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं दरवाजा भी तोड़ दिया है
जब उन्होंने अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखें जिसमें से हीटर फैन एवं बिजली का समान अज्ञात चोर चुरा ले गए कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।