मिलक नगर पालिका गाड़ियों की लोडिंग स्टैंड रेशम प्यारी स्कूल के सामने ड्राइवर ने अपनी मांग मांगी कि हम सुबह आते हैं तो सर्दी का समय सुबह बहुत कोहरा थोड़ी आग जलाने के लिए लकड़ी की मांग की है नगर पालिका से पोशाक से भी अनुरोध है कि ड्राइवर लोग बहुत हैं
यहां पर जो ठंड के कारण बहुत-बहुत दूर से आते हैं ड्राइवर को यह कहना है की लकड़ी हम खुद माल लेकर आते हैं नगर पालिका से हमने कई बार हमने मांगी तो
ट्रॉली वालों ने हमें मना कर दिया अशोक मौर्य संजीव शर्मा गुड्डू खान नासिर खान अमरनाथ सद्दाम भाई उपस्थित रहे