बदायूं की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ सविता चौहान देंगी : महाकुम्भ में स्वरांजलि
बदायूं:: आज 27 जनवरी को बदायूं की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका एवं संस्कृति विभाग की कलाकार डॉ सविता चौहान महाकुंभ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली हैं| संस्कृति विभाग द्वारा महाकुम्भ प्रयागराज के रानी दुर्गावती पंडाल में बदायूं की डॉ सविता चौहान को मंच प्रस्तुति का आमंत्रण प्राप्त हुआ है,
जिसमें वह आज 27 जनवरी को अपने भजनों और लोकगीतों के माध्यम से महाकुंभ में प्रस्तुति देंगी, यह निश्चित रूप से बदायूं के लिए गौरव की बात है योगी सरकार द्वारा प्रत्येक
जिले से एक कलाकार को महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया है। रामपुर-सहसवान घराने की गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. सविता चौहान निरंतर प्रयासरत है।