ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
चोरों के पास से पांच ई रिक्शा और नगदी भी हुई बरामद,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना सुभाष नगर पुलिस ने आज ई रिक्शा चोरी करने वाले दो चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से पांच ई रिक्शा 40, ई रिक्शा बैटरी, 6 टायर ,5 रिम ,दो स्टेपनी और दो मोबाइल एवं ₹1200 नगद और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया।
ज्ञात हो कि रेलवे जंक्शन इलाके से पिछले दिनों से काफी ई रिक्शा चोरी होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी। थाना सुभाष नगर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की मिलक में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय के अंदर ई रिक्शा कर ई रिक्शा को चोरी करके और उनके इस प्रकार को बाउंड्री वालों के अंदर रख देते हैं। फिलहाल इस समय चोर रिक्शा चोरी करके वीडीए गेट की तरफ से इस बाउंड्री वालों के अंदर जा रहे हैं। थाना सुभाष नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ा को जाने वाले रास्ते में चेकिंग करना शुरू कर दिया पुलिस को दो लोग ई रिक्शा से आते हुए दिखाई दिए पुलिस को देखकर उक्त दोनों चोर भागने लगे पुलिस ने ललकार कर दोनों चोरों को रोकने का प्रयास किया तो उन चोरों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू करदी गई। उसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के दाहिनी पैर में गोली लग गई। उसके हाथ में 315 बोर का तमंचा भी था जिसकी नाल में 315 बोर का कारतूस फस गया था।
पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उनसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम महेश चंद्र पुत्र देवदास निवासी मोहल्ला सुभाष वाटिका बिहारीपुर थाना कोतवाली जिला बरेली बताया। वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रजत बाबा पुत्र स्वर्गीय नन्हे बाबू कश्यप निवासी बिहारीपुर थाना कोतवाली बरेली बताया।
गिरफ्तार किए गए महेश चंद्र पर लगभग 15 अपराधी मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरे अभियुक्त रजत बाबू पर पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है। थाना सुभाष नगर पुलिस दोनों चोरों को लेकर थाने पहुंची और उनके खिलाफ विधि कार्रवाई की तैयारी कर रही है। कल उनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।