बिसौली- उप जिलाधिकारी ने किया सीएससी केंद्रों का : निरीक्षण
बिसौली :: उप जिला अधिकारी राशि कृष्णा बिसौली ने नगर व ग्रामीण स्थित जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया ओर कहा किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी चाहिए।
उन्होंने बिसौली स्थित साईं जनसेवा केंद्र भटपुरा में स्थित जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने जन सेवा केंद्रों के संचालकों से कहा
किसानों के दस्तावेज ले ले और जब भी देर रात पोर्टल कार्य करें किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से करे और किसानों का किसी भी तरह से आर्थिक शोषण नहीं होना चाहिए।