डायट में संचालित अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण का हुआ समापन।
बदायूं=जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं में संचालित अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के समापन पर शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का तीन दिवसीय अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी ने शिक्षकों से प्रशिक्षण की जानकारियों को विद्यालय में बच्चों के बीच प्रयोग करने की अपील की।
प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अंग्रेजी प्रशिक्षण नोडल प्रवक्ता अजीमा खानम ने अंग्रेजी के महत्व कर प्रकाश डालते हुए एस सी ई आर टी द्वारा जारी मॉड्यूल के माध्यम से अंग्रेजी की तकनीकियों से अवगत कराया।
मास्टर ट्रेनर ए आर पी राजन यादव,प्रभात कुमार,सर्वेश कुमार,मीनाक्षी देवी ने अपने अपने सदनों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अंग्रेजी भाषा की स्किल्स के बारे में बताया।
इधर तीन दिवसीय आवश्यकता आधारित मॉड्यूल पर भी प्राथमिक स्तर के प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण का भी समापन किया गया।
प्रशिक्षण में आसिम अली,विवेक कुमार,मनीष कुमार, लाखन सिंह का विशेष सहयोग रहा।