पुलिस महकमे से जुडी बड़ी खबर
थाना स्तर पर नही चलेगी कोई SOG, थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी सिविल में नही रहेगा। अगर किसी पुलिसवाले को बिना ड्रेस कही ड्यूटी की आवश्कता है तो इसके लिए
परमिशन लेनी होगी, DIG मेरठ मंडल में SOG का प्रचलन तत्काल प्रभाव से समाप्त। थानों में तैनात एसओजी टीम कहे जाने वाले सादा वर्दी में रहने वाले
पुलिसकर्मियों को अब पहन्नी होगी वर्दी। बिना वर्दी के सादा कपड़ों में किसी घटना के लिए अब पुलिस अधीक्षक से थाना इंचार्जों को लेनी होगी अनुमति।