भीड़ हुई बेकाबू।।
महाकुंभ में मौजूद सभी अखाड़ौं ने शाही स्नान किया स्थगित।।
महाकुंभ प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 29 तारीख की रात लगभग 3:00 बजे भीड़ के बेकाबू होने के कारण महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। जिसके चलते लगभग 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही साथ कई लोग चोटिल भी हो गए। जिसकी वजह से महाकुंभ में आए सभी अखाड़ा परिषदों ने स्थिति के अनुसार शाही स्नान को स्थगित कर दिया और घोषणा की अगला शाही स्नान 3 फरवरी बसंत पंचमी को किया जाएगा।
शासन एवं प्रशासन के द्वारा स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए महाकुंभ में मौजूद लोगों से अपील की है कि जो जहां पर है इस घाट पर स्नान कर पुण्य अर्जित करें। संगम घाट पर जाने के लिए अनावश्यक परेशान ना हो ना ही किसी भी अफवाह पर ध्यान दें। जानकारी के लिए बताते चलें आज दिनांक 29 जनवरी दिन बुधवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर संपूर्ण विश्व से करोड़ों लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए और पूर्ण प्राप्त करने के लिए मौजूद हैं।
क्योंकि अमावस्या में पूर्वी कल 28 जनवरी की शाम 6:00 बजे से ही लागू हो चुका था तो वहां पर मौजूद भक्त लोगों ने शाम 6:00 बजे से ही स्नान करना प्रारंभ कर दिया था कि अचानक रात 2:00 बजे शाही स्नान के चलते एकदम से मेला परिसर में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 20 लोगों की मृत्यु हो गई और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए। प्रशासन के अनुसार शाही स्नान में अनुमान से ज्यादा भीड़ आने से हादसा गठित हुआ है।
प्रशासन का कहना है इस महाकुंभ में मनी आवश्यक के पर्व पर लगभग 10 करोड़ की भीड़ एकत्रित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में बदल के दौरान स्वर्ग सिधारे हुए सभी दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। और सभी अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। प्रशासन के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया इस भगदड़ के बीच एम्बुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।